• Fri. Jan 9th, 2026

भाजपा नेताओं को बदनाम करने की खुल रही परतेंः महेंद्र भट्ट

ByJanwaqta Live

Jan 7, 2026

 

 

देहरादून,। भाजपा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मे पार्टी नेताओं को बदनाम करने की साजिशों का पर्दाफ़ाश हो रहा है और इसके पीछे कौन लोग है जल्दी ही उनका भी खुलासा होगा। कांग्रेस हाथ से झूठे मुद्दे को आधार बनाकर छिनता देखकर परेशान है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रही  महिला के एक वीडियो मे वार्तालाप के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं पर लांछन लगाने के लिए सुनियोजित तरीके से दबाव के तहत षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने कहा कि मामले मे सवाल उठाने वाली कांग्रेस ही अब सवालों के कटघरे मे है।
भट्ट ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही साफ कर चुके हैं कि मामले मे अंकिता के परिजनों से वार्ता कर आरोपों का विधिक परीक्षण के बाद आगे हर जांच की कार्यवाही को अमल मे लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मामले मे एसआईटी जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ चल रही है। सरकार अब तक हर निर्णय पर खरी उतरी है।
रिकॉर्ड भर्तियाँ की। यूकेएससी परीक्षा में सीबीआई जाँच की संस्तुति की और अंकिता के अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनिश्चित कराई। कांग्रेस को परेशान होने की जरूरत नही है। अंकिता बेटी के माता पिता को बुलाया गया है और जो वो कहेंगे विधि अनुसार परीक्षण कर के वही भी हम करेंगे। कांग्रेस मुद्दाविहीन होने पर बौखला गयी है।
भट्ट ने कहा कि जनता को भाजपा पर भरोसा है और कांग्रेस दुष्प्रचार को हवा देकर गलतफहमी मे है। दुष्प्रचार से कोई लड़ाई फतह नही की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली मे प्रेस वार्ता कर बड़े नेताओं को टारगेट कर कांग्रेस राजनैतिक रोटियां सेकने की जुगत मे लगी रही, लेकिन अंकिता को न्याय दिलाने से उसका कोई वास्ता नही है। जनता कांग्रेस की अवसरवादी राजनीति को भली भाँति जानती है और उसे इसका जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *