देहरादून,। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन की बात करने वाली भाजपा आज सर से पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है, अभी हाल ही में होमगार्ड वर्दी घोटाला सामने आया जिसने पंद्रह दिन पहले खुलासा हुआ जिसके पूर्व कमांडेंट ने पत्र शासन को लिखा था जिसके बाद शान ने ख़ुद अधिकारियों की टीम गठित की और फिर डिप्टी कमांडेंट को निलंबित कर दिया बिना उन्हें शो कॉज दिए, अब उनका निलंबन किसको बचाने के लिए किया गया है और ये वित्तीय अनियमितता तो सिर्फ 2024-25 की ही है इसके पहले की अनियमितताओं की भी जांच होनी चाहिए, सरकार एक अधिकारी को निलंबित करके इतिश्री नहीं कर सकती। सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सेलेक्टिव कार्यवाही करती है उनके मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आए से अधिक मामले में जब विजिलेंस ने अनुमति मांगी थी तब धामी जी ने अनुमति नहीं दी पर जिस मजिस्ट्रेट ने ये आदेश दिया था उसका स्थानांतरण करवा दिया गया, सैन्य धाम घोटाला जो शहीदों की आत्मा को कितना दुखी करता होगा उस घोटाले में भी सरकार की चुप्पी बता रही है कि सिर्फ गणेश जोशी नहीं सब मिले हुए हैं, उद्यान घोटाला, बीज घोटाला, 130 रुपये का डंडाः 375 रुपये में खरीदा गया-500 रुपये के जूते 1500 रुपये में खरीदे गए 1200 रुपये की पैंट-शर्टः 3000 रुपये में खरीदी गई 500 रुपये की जैकेट 1580 रुपये में खरीदी गई
ये आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि किस तरह व्यवस्थित तरीके से आम जानता की गाढ़ी कमायी को अपनी जेब में डाला जा रहा है, ये वही भाजपा है जिसने जब शहीदों के ताबूत बेच दिए जवानों के खाने के सामान बेच दिए तो ये जवानों की वर्दी का क्या सम्मान करेंगे। ये वही भाजपा है जिसने लोकायुक्त के मुद्दे पर जानता को छलने का कार्य किया था आज डबल इंजन की सरकार को सात साल से ज़्यादा का समय हो गया है पर लोकायुक्त अभी भी गुणशुदा है भाजपा की यही सच्चाई है सत्ता में आने के लिए भ्रष्टाचार का एक नैरेटिव कांग्रेस के ख़लिाफ़ बनाने का प्रयास किया पर आज तक एक भी भ्रष्टाचार का मामला साबित नहीं हुआ एन एच 74 घोटाले में सीबीआई की जाँच अब तक नहीं हुई ये बातें सिर्फ़ जानता को भ्रमित करने के लिए भाजपा करती है।उत्तराखंड को अब भ्रष्टाचार के मॉडल के रूप में जाना जाता है, किसान की आत्महत्या भी भ्रष्टाचार का परिणाम है उस मुद्दे में भी सरकार अपनों को बचाने का प्रयास कर रही है, स्मार्ट सिटी के नाम पर हज़ारों करोड़ का घोटाला हो जाता है, भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में नगर निगम में भूमि घोटाले से लेकर सफ़ाई कर्मचारी घोटाला भी हो जाता है पर सरकार मौन रहती है आज एक अधिकारी को बलि का बकरा बनकर धामी वाह वही लूट रहे हैं।