• Tue. Nov 26th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाया

Bynewsadmin

Dec 3, 2017

भरूच (गुजरात)। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि वह जाति एवं धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। मोदी ने अपने गृह राज्य में प्रचार के दौरान विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘‘भाइयों के बीच दीवार’’ खड़ी करना चाहती है।

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में – नौ और 14 दिसंबर – को चुनाव होंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के लोग जानते हैं कि कांग्रेस क्या कर रही है। वह बार बार अपना रंग बदलती है, भाइयों के बीच दीवार खड़ी करती है।’’ प्रधानमंत्री ने भरूच जिले में एक रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस ने ‘‘एक जाति को दूसरी से, एक धर्म को दूसरे से लड़वाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे आपको आपस में लड़ने में लगाए रखते हैं। आप भले मर जाएं लेकिन कांग्रेस मलाई खाएगी।’’ मोदी आज सुरेंद्रनगर और राजकोट में भी दो रैलियों को संबोधित करेंगे। भरूच में शनिवार को चुनाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *