• Mon. Nov 25th, 2024

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इन जिलो में बंद रहेंगे स्कूल

Bynewsadmin

Jan 23, 2018

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को बारिश की संभावना जाहिर किए जाने के चलते देहरादून जिला प्रशासन ने बुधवार को एक दिन के लिए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। डीएम एसए मुरुगेशन ने बताया कि बारिश से बढ़ी ठंड को देखते हुए बुधवार को पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। अलबत्ता स्कूलों में शिक्षकों के साथ ही अन्य स्टाफ के लिए छुट्टी नहीं है। उन्हें अन्य दिनों की तरह स्कूल में हाजिरी देनी होगी।

अन्य जिलों की बात करें तो रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और ठंड के चलते जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिले के सभी विद्यालयों में 24 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। यानी बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने भी जिले में शीतलहर, बारिश और बर्फबारी के संभावना को देखते 24 जनवरी को सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों समेत आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए टिहरी की डीएम सोनिका ने बुधवार को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। बताया कि मौसम विभाग की ओर से जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके मद्देनजर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *