पौड़ी: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर पौड़ी के व्यापारियों ने बाजार बंद कर शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया गया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह दस बजे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। ऐजेंसी चौक पर व्यापारी, स्थानीय लोग एकत्र एक और वहां से जुलूस निकालकर धारा रोड, अपर बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पर्वतीय राज्य की राजधानी पहाड़ में ही होनी चाहिए। गैरसैंण में राजधानी बनाने से ही उत्तराखंड का विकास होगा। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने धरना भी दिया। धरने पर बैठने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, पौड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, महामंत्री अनूप देवरानी, भाजपा नेत्री कुसुम चमोली, पूर्व दर्जाधारी सरिता नेगी आदि शामिल थे।