• Fri. Nov 22nd, 2024

सलमान ख़ान को सज़ा से भड़कीं शिल्पा शिंदे, सकते में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़

Bynewsadmin

Apr 7, 2018

मुंबई: काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गये सलमान ख़ान को पांच साल की सज़ा का एलान होने के बाद से बॉलीवुड स्तब्ध है। सलमान की सज़ा को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

इसमें कोई शक़ नहीं कि सलमान ख़ान इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार हैं। उनकी कामयाबी ने उन्हें सबसे सक्षम सितारा भी बना दिया है, इसलिए जब काला हिरण शिकार मामले में उन्हें 5 साल की सज़ा सुनाई गयी, तो फ़िल्म इंडस्ट्री को झटका लगा। सलमान को बेल ना मिलने की वजह से गुरुवार रात जेल में गुज़ारनी होगी।

बिग बॉस 12 जीतने वाली शिल्पा शिंदे भी सलमान को सज़ा सुनाए जाने से दुखी हैं। शिल्पा ने ट्वीट किया है, एक अच्छे आदमी को सज़ा देना स्वीकार्य नहीं है। जानवरों का शिकार बढ़ रहा है। शहरी विकास के नाम पर जंगल काटे जा रहे हैं, क्या इससे वन्य जीवन ख़त्म नहीं हो रहा है। उसके लिए सज़ा कौन देगा? शिल्पा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, कितने बाघों का शिकार होता रहा है और उन मामलों में न्याय का क्या। विकास के नाम पर कितने जंगल काट दिये गये, क्या इससे वन्य जीवन ख़त्म नहीं हो रहा। बता दें कि बिग बॉस के दौरान शिल्पा, सलमान की पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं और सलमान ने उनके जुझारूपन को कई बार सराहा भी था।

अर्जुन रामपाल ने ट्वीट करके कहा है- क़ानून अपना काम करता है। इस पर बहस नहीं हो सकती। लेकिन इस वक़्त मैं मजबूर महसूस कर रहा हूं और सलमान ख़ान और परिवार के लिए मेरा दिल परेशान है। वजह, वो आख़िरी बात होगी कि सलमान अपराधी हों। मुझे लगता है, ये निर्दयी है। उम्मीद करता हूं कि उन्हें वो राहत मिलेगी, जिसके वो अधिकारी हैं।

सलमान ख़ान को युवराज बनाने वाले फ़िल्मकार सुभाष घई सज़ा की ख़बर से सकते में हैं। सुभाष ने ट्विटर पर लिखा- सेशन कोर्ट द्वारा सलमान ख़ान को दोषी ठहराने की ख़बर सुनकर गहरे सदमे में हूं, लेकिन साथ ही भारतीय न्याय व्यवस्था में पूरा यक़ीन भी है, जिसमें अपील के लिए दूसरे कई दरवाज़े हैं। चूंकि वो इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा इंसान हैं।

रानी मुखर्जी ने भी एक इवेंट में सलमान ख़ान के लिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। वहीं, राज्य सभा सदस्य और वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि मुझे ख़राब लग रहा है। उन्हें रियायत दी जानी चाहिए थी, उन्होंने भलाई के बहुत काम किये हैं।

सलमान की इस सज़ा की गूंज पाकिस्तानी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी सुनाई दे रही है। सनम तेरी क़सम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मावरा होकेन ने लिखा है- ”जिस दुनिया में मानवाधिकार नहीं रहे, वहां जानवरों के अधिकार के लिए कई साल पहले मारे गये जानवर के लिए एक इंसान को सज़ा दी जा रही है। जितनी चाहे मेरी मज़म्मत करो, लेकिन इस मामले में कहीं कुछ गड़बड़ है। ध्यान रखना, ऐसे इंसान ही हमारी गरिमा बचाए हुए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *