• Fri. Nov 22nd, 2024

अगले दो दिन में निपटा लें बैंक के काम, तीन दिन रहेंगे बंद

Bynewsadmin

Apr 25, 2018

देहरादून: बैंक के जरूरी काम निपटाने के लिए आपके पास अगले दो दिन का समय है। महीने के आखिर में तीन दिन लगातार अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। खासकर जिनके घर में शादी है, वे शुक्रवार तक बैंकों से नकदी जुटा सकते हैं।

बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टी के चलते एटीएम में भी नकदी का संकट गहरा सकता है। हालांकि, बैंकों का दावा है कि चूंकि 80 फीसदी एटीएम में कैश डालने के काम आउटसोर्स कंपनी करती है, इसलिए किल्लत जैसी कोई स्थिति नहीं होगी। छुट्टियों के दौरान भी एटीएम में कैश डाला जाएगा।

उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय महामंत्री जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार, रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है।

तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे, इसलिए जिन लोगों को बैंक के जरूरी काम निपटाने हैं, उनके पास शुक्रवार तक का समय है। पीएनबी के मंडल प्रमुख एके खोसला का कहना है कि कैश की कोई किल्लत नहीं है। छुट्टियों से पहले ही आउटसोर्स कंपनी को अतिरिक्त कैश दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *