• Fri. Nov 22nd, 2024

जीएमवीएन के स्मार्ट कार्ड से कैशलेस होगी चारधाम यात्रा

Bynewsadmin

Apr 25, 2018

देहरादून: गढ़वाल मंडल विकास निगम चारधाम यात्रियों को इस बार कैशलेस सुविधा देगा। इसके लिए स्मार्ट कार्ड से यात्री चारों धाम और प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर निगम के प्रतिष्ठानों की सेवाएं ले सकेंगे। एटीएम न होने से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए यह कार्ड ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

मई के पहले पखवाड़े से इस सुविधा की शुरुआत केदारनाथ धाम से की जा रही है। इसके बाद बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए निगम ने देहरादून की एक कंपनी और नैनीताल बैंक के साथ करार किया है।

चारधाम यात्रा में कैश रखने या एटीएम से कैश निकालने की टेंशन गढ़वाल मंडल विकास निगम ने इस बार दूर कर दी है। इसके लिए निगम ने शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और मेट्रो में उपयोग होने वाले स्मार्ट कार्ड की सुविधा देने का निर्णय लिया है।

इस कार्ड की सुविधा गढ़वाल मंडल विकास निगम के मार्फत आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों को हरिद्वार से लेकर चारों धाम के रूटों पर मिलेगी। इसके लिए निगम प्रमुख जगहों पर करीब 50 से ज्यादा काउंटर लगाएगा। इसके अलावा निगम के सभी बंगलों, टीआरएच आदि में भी इसकी सुविधा रहेगी।

खासकर केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान एटीएम का अभाव और बारिश में नोट गीले होने की समस्या इस कार्ड से दूर हो जाएगी। कैशलेस ट्रांजेक्शन के मार्फत पर्यटक निगम के बंगलों, रेस्टोरेंट, आउटलेट आदि में खरीददारी भी कर सकेंगे।

ऐसे मिलेगा स्मार्ट कार्ड 

निगम ने प्रमुख बंगलों और काउंटर पर स्मार्ट कार्ड देने की योजना बनाई है। निर्धारित रकम जमा करने के बाद उतनी रकम का कार्ड दिया जाएगा। यह कार्ड ऑफलाइन मशीन पर भी काम करेगा। यात्रा के बाद इस कार्ड को यात्री निगम के काउंटर पर जमा कर सकेंगे। इस दौरान शेष रकम भी मिल जाएगी।

दून की कंपनी से किया करार 

जीएमवीएन के एमडी ज्योति नीरज खैरवाल के मुताबिक दून की एक कंपनी के साथ स्मार्ट कार्ड के लिए करार हो गया है। मई के पहले पखवाड़े से योजना केदारनाथ रूट पर ट्रायल के रूप में ली जा रही है। योजना सफल होने पर इसे चारों धाम में इसी साल लागू किया जाएगा। इस कार्ड को सिर्फ निगम की सेवाओं में उपयोग किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *