पिथौरागढ़ : तहसील डीडीहाट के जंगल में लगी आग राजकीय इंटर कालेज नारायण नगर तक पहुच गई। आग से शिक्षकों की कॉलोनी को चपेट में ले लिया। इससे एक मकान के दरवाजे और खिड़कियां जल गईं। वहीं तीन अन्य आवासों को नुकसान से पहले आग को बुझा लिया गया।
यहां के जंगलो में बीते दिनों से आग लगी है। रात आग विद्यालय तक पहुंच गई। इस आग ने विद्यालय परिसर में बने शिक्षक आवास को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इन दिनों से आवास खाली हैं।
सुबह जब विद्यालय खुला तो शिक्षकों और छात्रों को आग का पता चला। इस पर पुलिस, वन कर्मियों को सूचना दी गई। इसी बीच एक आवास आग की चपेट में आ गया। बाकी तीन में आग फैलती कि छात्रों, शिक्षकों, पुलिस और वन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। आवास में लगी आग को बुझाने के लिए वन कर्मी जंगल में लगी आग को बुझाने में जुट गए। पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण जंगल की आग बुझाना चुनौती भरा है।