नई दिल्ली । चुनावी वादों और आरोपों-प्रत्यारोपों के दौर को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की और राज्य में भाजपा उम्मीदवारों को दागी बताया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर मोदी जी, आप बहुत बोलते हैं। कठिनाई ये है कि आपका काम आपकी बात से मेल नहीं खाता।‘ इस ट्वीट के साथ उन्होंने कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवारों की एक वीडियो पोस्ट की है और कहा है कि यह वीडियो ऐसा लग रहा जैसे इसमें ‘कर्नाटक के मोस्ट वांटेड’ हैं।
राहुल की ओर से पोस्ट वीडियो में रेड्डी ब्रदर्स, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा समेत कुल 11 नेताओं की तस्वीरें हैं, जिनमें इनके नाम और भ्रष्टाचार के मामलों की संख्या बतायी गयी है। इसके साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि क्या वे इन लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने पर बोलेंगे?
बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 15 मई को आएंगे। कांग्रेस के सामने जहां सत्ता बचाने की चुनौती वहीं भाजपा कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने की जुगत में है।