• Mon. Nov 25th, 2024

मौसम की चेतावनी के चलते गंगा में रोकी राफ्टिंग

Bynewsadmin

May 8, 2018

ऋषिकेश: प्रदेश भर में तेज बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी के चलते जिलाधिकारी टिहरी ने गंगा घाटी में संचालित होने वाली  राफ्टिंग को भी रोकने के निर्देश जारी किए हैं।

गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन सोसाइटी के सदस्य देवेंद्र रावत ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी के आदेश प्राप्त हो चुके हैं। आज दोपहर 12:00 बजे के बाद गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया।

सुबह के समय कुछ राफ्टें जरूर गंगा में उतरी थी, मगर चेतावनी को देखते हुए 11:00 बजे के बाद राफ्टिंग की बुकिंग लेनी बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कौडियाला- मुनिकीरेती इको टूरिज्म जून में वर्तमान में करीब 500 राफ्ट संचालित हो रही हैं। जिनमें प्रतिदिन औसतन 3500 पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं। इन दिनों पर्यटन काल भी पीक पर है। जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *