• Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचलः 300 फीट गहरी खाई में गिरते-गिरते पेड़ पर अटकी बच्चों से भरी वैन, 1 की मौत 11 घायल

Bynewsadmin

Jun 26, 2018

मंडी (हिमाचल)।धर्मपुर के गरली में एक निजी स्कूल की मारुति वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हुए है। इनमें से 9 बच्चों को उपचार के लिए मंडी जोनल अस्पताल में रैफर किया गया है। 2 बच्चों को हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है। हादसा उस समय हुआ जब बच्चे पेपर देने के बाद स्कूल की मारूति वैन में ही डरवाड, गरली, भड्डू, चसवाल गांव में स्थित घर जा रहे थे। हादसे की शिकार हुई मारूति वैन डरवाड के एक निजी स्कूल की थी।

– स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार वैन का नियमित चालक कुलदीप नहीं आया था। ऐसे में सुमित नाम का दूसरा चालक वैन चला रहा था। स्कूली बच्चों का पेपर खत्म होने के बाद वह वैन से सभी बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान गरली के मदोधड़ी नामक स्थान पर वैन एक खुले मोड़ से नीचे जा गिरी।

– करीब 300 फुट गहरी खाई से नीचे गिरते-गिरते एक पेड़ पर अटक गई। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने बच्चों को खाई से निकाल कर सड़क पर पहुंचाया। जहां से अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मंडी जोनल अस्पताल रैफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *