हिमाचल प्रदेश के नाहन में हुए ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने अब 3 लोगों को किया गिरफ्तार. इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के पिता दर्शन सिंह, दादा कलीराम और एक अन्य व्यक्ति नरेश को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि मायके वालों ने ही महिला को मौत के घाट उतारा था और रातोंरात उसका शव जला दिया. फिलहाल, इन तीनों के अलावा, अन्य 3 लोगों को भी पुलिस ने डिटेन किया है. उनकी भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.
ये है मामला
नाहन के माजरा पुलिस थाना का यह मामला है.यहां एक विवाहित महिला के मायके पक्ष ने उसकी हत्या कर गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया. कथित तौर पर कुछ रोज पहले पूजा (काल्पनिक नाम) अपने प्रेमी (गैर हिंदू) के साथ अचानक कही चली गई.
जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए परिजन
पूजा के वकील आसिफ अंसारी के अनुसार, शनिवार को पूजा को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां पूजा ने मायके और ससुराल दोनों ही जगह रहने से इंकार कर दिया. जब वह एसडीएम कोर्ट से बाहर निकली तो वहां मौजूद परिजनों ने जबरन उसे गाड़ी में डाला और अपने घर ले गए.
पुलिस रही बेपरवाह
इस सारी घटना की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी. मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उसके बाद परिवार वालों ने पूजा की जमकर पिटाई की, जिसकी चीखे आसपास के सब लोगों ने सुनी.
अचानक पूजा की चींख पुकार बंद हो गई. रविवार सुबह आनन-फानन में परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.