हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को प्री-मॉनसून दस्तक देगा. शिमला में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है.
मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि मंगलवार को प्री-मॉनसून की दस्तक होगी. वहीं, 28 जून के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि कि जुलाई के पहले सप्ताह में हिमाचल में मॉनसून हिमाचल में दस्तक देगा. इससे पहले, सोमवार को शिमला समेत अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा. तेज धूप के चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी रही.
हिमाचल में सोमवार को सबसे गर्म इलाका ऊना (41.4 डिग्री) रहा. वहीं, बिलासपुर में 39.8, कांगड़ा में 37.5, चंबा में 37.3, हमीरपुर में 36.6, सुंदरनगर में 36.4, भुंतर में 36.2, नाहन में 34.7, धर्मशाला में 32.4, शिमला में 27.1, कल्पा में 26.0 और डलहौजी में 24.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मॉनसून के दौरान हिमाचल में सौ फीसदी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस बार हिमाचल में मॉनसून देरी से पहुंचेगा. बीते कई सीजन में जून में ही मॉनसून सूबे में आ जाता था, लेकिन इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में आने की संभावना है.