जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की है कि लोगों की जानें सुरक्षित रखने के क्रम में मुठभेड़ स्थलों के निकट जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए क्योंकि सेना उनकी अपनी ही है। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने संवाददाताओं से कहा, ”अगर किसी की जान इस तरह से जाती है तो हमें दुख होता है। इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जहां कहीं भी मुठभेड़ हो, लोगों को वहां जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सेना हमारी है।”
वैद ने कहा कि वह उन परिवारों के दुख को महसूस कर सकते हैं जिन्होंने इस तरह की घटना में अपने बच्चों को खोया। उन्होंने कहा, ”जिन परिवारों ने इसमें अपना बच्चा खोया है, उनके दुख को हम महसूस कर सकते हैं। हम जानते हैं कि यह कितना मुश्किल है ! हम दोबारा सभी से अपील करते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए और उन्हें मुठभेड़ स्थल के निकट जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए।” वैद ने कहा कि पुलिस ने पथराव की घटनाओं के दौरान जान की क्षति को रोकने के संबंध में सेना और सीआरपीएफ से बातचीत की है। उन्होंने कहा, ”हमने सेना के अधिकारियों और सीआरपीएफ से बात की है कि इस तरह की घटनाओं में जान की क्षति से कैसे बचा जा सकता है।”