• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रत्येक स्कूल में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें शिक्षा विभाग के अधिकारी:- राकेश ठाकुर

Bynewsadmin

Jul 31, 2018
हमीरपुर 31 जुलाई । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हमीर भवन में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने  उच्च तथा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला के प्रत्येक स्कूल में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा जिन स्कूलों में पेयजल के कुनैक्शन नहीं हैं  वहां तुरंत नए पेयजल  कुनैक्शन  लगवाएं  तथा साथ ही टूटी हुई पेयजल पाईपों को  तुरंत मुरम्मत करवाने के लिए  आवश्यक कदम उठाएं। इसी प्रकार स्कूलों में  पेयजल की टंकियों की साफ- सफाई भी सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने  सम्बंधित अधिकारियों को इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला ग्रामीण विकास एजेंसी हमीरपुर को भेजने को कहा।  उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को  जिला की सभी पंचायतों में वाटर टैस्टिंग किटटें वितरित करने के साथ पेयजल गुएवत्ता  की ओर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
        राकेश ठाकुर ने कहा कि  पहली अगस्त से 31 अगस्त तक जिला में  स्वच्छता  अभियान चलाया जा रहा है  जिसमें भारत सरकार की ओर से  जिला में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एक दल आएगा जो कि जिला में 10 गांवों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेगा। उन्होंने जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-2 कार्यालय तथा उसके आसपास सफाई  रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता जागरूकता शिविरों का आयोजन करने को भी कहा ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता के महत्व को समझकर इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का प्रेरित हों। उन्होंने  सम्बंधित विभागों के अधिकारियों  तथा ब्लाक स्तर के सभी समन्वयकों को सार्वजनिक स्थलों के साथ -2   सरकारी कार्यालयों , हाट, बाजार, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य संस्थानों में  युवक मंडलों, महिला मंडलों तथा अन्य एनजीओज के माध्यम से निरंतर स्वच्छता बनाए रखने को कहा ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत स्वच्छ के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर सम्मानित  भी किया जाएगा।
          बैठक में  ठोस तरल कचरा प्रबंधन , सॉक पिटस निर्माण, वर्मी कंपोस्ट सामुदायिक शौचालयों के निर्माण इत्यादि अन्य विभिन्न  मददों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्माणाधीन कार्यों को  गति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले त्रैमास की तुलना में  अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रतिशतता को गति प्रदान की है जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने अधिकारियों से इसकी लय को आगे भी बनाए रखने को कहा। उन्होंने विकास खंड अधिकारी नादौन को कहा कि वह भोटा  के नजदीक  सलौणी सड़क पर जो कृड़ा-कचरा दुकानदारों तथा अन्य लोगों द्वारा खुले में फैंका जा रहा है उसे वहां से उठाने के लिए तुरंत आवश्यक पग उठाएं।  उन्होंने कहा कि दुकानदारो तथा अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तथा कूड़ा-कचरा डस्ट विनों में  डालने को कहें ताकि शहर तथा इसके आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।
            इस अवसर पर  जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदू लाल चौधरी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुनील चंदेल, जिला पंचायत अधिकारी रमेश कपूर, जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा, समस्त विकास खंड अधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *