• Fri. Nov 22nd, 2024

विजय माल्या ने कहा- मेरी पूरी संपत्ति ले लो और मुझे छोड़ दो

Bynewsadmin

Jul 31, 2018

नयी दिल्ली। विजय माल्या ने आज लंदन कोर्ट में पेश होने से पहले कर्ज चुकाने की बात करते हुए कहा कि कर्नाटक के हाई कोर्ट को मैने प्रस्ताव दिया था कि मेरी कर्नाटक की 14 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को बेच कर बैंकों का कर्ज लौटा दिया जाए। माल्या ने आगे कहा कि मेरे ऊपर लगे मनी लॉड्रिंग के आरोप बेबुनियाद है। इसी मामले में आज लंदन की कोर्ट में माल्या की पेशी है और इस दौरान सीबीआई और ईडी के आला अधिकारी लंदन में मौजूद हैं। हालांकि, माल्या को लंदन से भारत भेजने पर फैसला कोर्ट सितंबर में सुनाएगा।

माल्या ने लगातार मीडिया के सामने कहा कि मेरे ऊपर 9000 करोड़ लेकर भाग जाने के आरोप गलत है। मैंने पेशकश की है कि मेरी संपत्ति को बेचकर बैंकों को पैसे दे दिए जाएं।

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुखिया माल्या भारत को उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर हैं। इस मामले में भारतीय एजेंसियों का पक्ष रख रही क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने कहा, “वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश (एम्मा अर्बुथनाट) कल मामले में अंतिम सुनवाई करेंगी।

फैसले को आगे की तारीख के लिये सुरक्षित रखा जायेगा। पिछली सुनवाई (27 अप्रैल) के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को उस समय बड़ी कामयाबी मिली थी जब न्यायाधीश अर्बुथनाट ने मामले में भारतीय एजेंसियों द्वारा पेश सबूतों को स्वीकार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *