• Sat. Nov 23rd, 2024

मुख्यमंत्री ने की कोयला माता मन्दिर में पूजा-अर्चना

Byjanadmin

Sep 12, 2018


जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जिले के बल्ह क्षेत्र के राजगढ़ स्थित कोयला माता मंदिर का दौरा किया तथा पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्याप्त पर्यटन अधोसंरचना प्रदान कर अनछुए पर्यटन गंतव्यों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मन्दिर परिसर में 10 सौर लाईटें प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र निरंतर उन्नति व खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा ने मन्दिर तक सड़क के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मन्दिर समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, विधायक राकेश जम्वाल तथा विनोद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *