बिलासपुर –
मेले, त्योहार और पर्व न केवल हमारे प्राचीन, पारम्परिक लोक मान्यताओं और आस्था के मुख्य केन्द्र है अपितु यह राष्ट्र भक्ति बन्धुत्व व भाईचारे के प्रतीक भी है। यह उद्गार स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने आज डियारा सैक्टर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रकट करते हुए कहा कि भिन्नता में एकता के प्रतीक भारतवर्ष में साल भर अनेको मेलो, त्यौहारो और पर्व मनाए जाते है और इन मेले, त्यौहारो, पर्वों की विशेषता यह है कि सदियों से चली आ रही इन परम्पराओं का निर्वहन करने के लिए सभी धर्मों और वर्गो के लोग एकजुट होकर आनंद और आस्था भाव से इन्हें मनाते है जो एक सुदृढ़ राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है। इससे पूर्व उन्होंने पूर्ण विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना की और लोगों को इस पर्व की बधाई दी।