पहली अक्टूबर से अपना कार्यभार संभालेंगे
जनवक्ता ब्यूरो शिमला।
हिमाचल के नए मुख्य सचिव के रूप में सीनियर आईएएस बी के अग्रवाल ने कार्यभार संभाल लिया है। यह पद विनीत चौधरी के सेवा निवृत हो जाने के बाद खाली हुआ था। बी के अग्रवाल वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं स्वास्थ्य के पद पर कार्यरत थे। अग्रवाल 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं। मुख्यमंत्री जयराम की मौजूदगी में रविवार को अग्रवाल ने प्रदेश के नए मुख्य सचिव की कमान संभाली, वे कार्यालय में पहली अक्टूबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। हालांकि इस पद के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं 1985 बैच के ही श्रीकांत बाल्दी भी लाइन में थे। लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री ने अपने साथ ही जोड़े रखा है। वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव के पद पर तैनात हैं।

