6 पंचायतों के 87 लाभार्थियों ने प्राप्त किए गैस कुनेक्शन
बिलासपुर
केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना चलाकर निशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। जो परिवार उज्जवला योजना में छुट गए उन्हें लाभान्वित राज्य सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है जिसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब परिवारें की महिलाओं को निशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है ताकि कोई भी महिलाओं को चुल्हे के धुएं से रोग ग्रस्त न होना पड़े। यह जानकारी देते हुए हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र के सासंद अनुराग ठाकुर ने आज श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लर में देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेको जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में करवाए गए अनेको विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत अनेकों सड़को को स्वीकृत करवा है। उन्होंने कहा कि 2 फोरलेन हाईवे स्वीकृत करवाए है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 50 करोड़ों रूपए की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है और 25 नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी स्वीकृत किए गए है। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 50 हजार करोड़ रूपए से भानुपली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाईन को स्वीकृत करवाया गया है जिसका सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है और जिसके तहत केन्द्र सरकार ने 450 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने माता चिंतपूर्णी व दौलतपुर रेलवे स्टैशनों के निर्माण करवाए जाने के अतिरिक्त ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाईन का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है केवल मात्र 8 कि0मी0 की रेल लाईन का कार्य शेष 80 करोड़ रूपए स्वीकृत करवा दिया है। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लाईन का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। 28 सौ करोड़ रूपए से ऊना-हमीरपुर रेलवे लाईन का कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स हस्पताल बिलासपुर और 500 करोड़ के ऊना के पीजीआई के अतिरिक्त हमीरपुर में मेडिकल काॅलेज और 500 बिस्तर के 400 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले हस्पताल की स्वीकृती की जानकारी देते हुए कहा कि हमीरपुर में 200 करोड़ की लागत से मेडिकल काॅलेज खुल गया है जब कि जिला बिलासपुर में एम्स हस्पताल के साथ 100 सीटों का मेडिकल काॅलेज भी खुलेगा तथा नर्सिंग काॅलेज भी खुलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत रूप से विवरण देते हुए कहा कि सरकार सब का साथ, सब का विकास के मूल मंत्र को लेकर सभी क्षेत्रों विकास की गति को तीव्रता दे रही है।
इस अवसर पर उन्होंने 6 पंचायतों राजपुरा, छडोल, कल्लर, कचैली, मैथी, कोठीपुरा की 87 लाभार्थी महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कुनेक्शन वितरित किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, जिला परिषद सदस्य विमला धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत मैथी कमल कुमार, कोषध्यक्ष भाजपा मण्डल गोरख सिंह, डी.एफ.एस.सी प्रताप चैहान, सैन्य गैस ऐजेंसी के मुखिया, मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा, मण्डल महामंत्री सतदेव, पूर्व प्रधान कल्लर जीत राम, पूर्व प्रधान राजपुरा पवन ठाकुर के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

