• Wed. Jan 28th, 2026

आरटीओ और एचआरटीसी के संयुक्त तत्वावधान में कोटला लगा जागरूकता शिविर

Byjanadmin

Oct 1, 2018


बिलासपुर 1 अक्तूबर:-क्षेत्रीय प्रबन्धक अधिकारी कार्यालय तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के संयुक्त तत्वावधान में विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत कोटला में प्री जनमंच गतिविधियों के तहत लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर जाकरूक किया। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबन्धक अधिकारी पवन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि लोगों निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के लिए अलग-अलग योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग योजनाओं की जानकारी के आभाव के कारण लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोगों को यातायात की व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पंचायती राज संस्थाओं के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *