• Wed. Jan 28th, 2026

अखिल भारतीय गौरक्षा आंदोलन समिति का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

Byjanadmin

Oct 7, 2018


जनवक्ता ब्यूरो लुधियाना
अखिल भारतीय गौरक्षा आंदोलन समिति का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन लुधियाना के भारतीय विद्या मंदिर किचलू नगर में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा विभाग पंजाब द्वारा करवाया गया। अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हुक्म चन्द सावला, भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गुरु प्रसाद सिंह, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री खेम चंद शर्मा उपस्थित रहे। सभी वक्ताओ ने गौ हत्या को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए केन्द्र सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की तथा इस बावत कानून बना कर गौ हत्या के लिए मृत्यु दंड देने की विशेष वकालत भी की । मुख्य वक्ताओ ने देशी नश्ल की गाय पालन को बढ़ावा देने के लिये भी सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। सरकार देशी भारतीय नश्ल के गौमाता के संवर्धन की और विशेष ध्यान दे ताकी गौ माता का मूत्र एवम गोबर के औषधीय एवम दैविक गुणों का लाभ सभी लोगो को मिलता रहे। इस सम्मेलन में प्रशांत दर्शी ,सरदारी लाल,चन्द्र कांता, सुशील शर्मा, अमनदीप सिंह, तरुण बावा जैन, डुंगर सिंह राजपुरोहित, सुकेश शर्मा, मनोज चौहान सहित विश्व रक्षक सेवा दल पंजाब के प्रतिनिधि दीप ठाकुर सुमित शर्मा, कमल दत्ता, अंकुश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में गौ रक्षा विभाग पंजाब के सह प्रमुख नवनीत शर्मा ने धन्यवाद सम्बोधन में सभी अतिथियों एवम उपस्थित जन समूह का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *