• Thu. Jan 29th, 2026

रक्तदान करने से शरीर में कोई दुर्बलता नहीं आती : डा- राजेश आहलुवालिया

Byjanadmin

Oct 11, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
रक्तदान करने से शरीर में कोई दुर्बलता नहीं आती और रक्तदान महादान होता है। जरूरतमंद को समय पर जब रक्त मिलता है तब ही रक्त का मूल्य समझ आता है। यह बात बिलासपुर में जागरूकता रैली को आरंभ करने से पहले एमएस डा- राजेश आहलुवालिया ने कही। इस रैली को एमएस डा. राजेश आहलूवालिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में मरीजों को रक्त की कमी आड़े न आए इसके लिए रक्त दान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बिलासपुर जिला अस्पताल कर्मियों और प्रशिक्षु नर्सों ने नेशनल वाल्यंटरी ब्लड डोनेशन कैंपेन जो कि एक से 15 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है, के उपलक्ष्य में रैली निकाली। रक्तदान के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। हैप्पीनेस इज डोनेडिंग ब्लड के नारे के साथ कर्मियों ने ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। जिसमें रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से कई जीवन बच सकते हैं का संदेश दिया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु स्टाफ नर्सों और डा. भूूपेंद्र, डा. ऋषि टंडन, मनोज ठाकुर, कमल मेहता, श्याम, भावना ठाकुर, पूनम, श्याम आदि ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *