जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला बिलासपुर के प्रदेश संगठन महामंत्री राज वर्मा ने कहा कि क्षत्रिय किसी जाति वर्ग के खिलाफ नहीं है, लेकिन अपने अधिकारों की लड़ाई में क्षत्रिय किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कहा कि एससीएसटी एक्ट का लगातार दुरुपयोग हो रहा है। आज तक जितने भी मामले एससीएसटी एक्ट में दर्ज हुए, उसमें अधिकतर झूठे साबित हुए हैं। ऐसे में बिना किसी जांच के स्वर्ण जाति के लोगों को केवल शिकायत के आधार पर जेल भेज देना न्यायसंगत नहीं है। सरकार को ऐसे कानून को तुरंत खत्म कर देना चाहिए । 1950 में 10 साल तक एससी के लिए 15 प्रतिशत ,एसटी के लिए प्रतिशत आरक्षण की बात कही गई थी। धीरे-धीरे इसे खत्म करने की बजाय आरक्षण के प्रावधानों को लगातार बढ़ाते हुए अब 2020 तक कर दिया गया है। वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट एक ऐसा लोक प्रिय संगठन है जोकि रजिस्टर्ड है । यह संगठन त्याग, तपस्या, बलिदान और न्याय का मार्ग दिखाता है। महासभा ट्रस्ट जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी की पहली बैठक जिलाध्यक्ष विशाल सोनी की अध्यक्षता में बिलासपुर में आयोजित हुई । इस बैठक में जहाँ आरक्षण और एसएसटी कानून को खत्म करने बारे चर्चा की गई वहीँ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की स्वारघाट ब्लॉक की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिलाध्यक्ष विशाल सोनी ने कहा कि लंबे अरसे तक एससीएसटी को आरक्षण देना स्वर्ण जाति के लोगों के साथ न्यायसंगत नहीं है। आरक्षण से सरकारी नौकरियों में स्वर्ण जाति के लोगों को दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं, जबकि मैरिट में काफी नीचे रहने वाले आरक्षित वर्ग को आसानी से नौकरी मिल रही है। नौकरियों में प्रमोशन में भी आरक्षण रहने से काबिल आदमी को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है। आज समय आ गया है कि एससीएसटी एक्ट व आरक्षण को समाप्त किया जाए। बैठक के उपरांत स्वारघाट ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मती से कमल ठाकुर को उपाध्यक्ष, सुभाष ठाकुर को संगठन महामंत्री, बलविन्द्र सिंह व अमरजीत ठाकुर को संगठन मंत्री रोहित ठाकुर को प्रचार मंत्री , प्रवीण कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । इस बैठक में जिला मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, जिला संगठन सचिव शिवेंद्र वर्मा सहित स्वारघाट ब्लॉक कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

