जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द धवाला ने उन्हें राज्य योजना बोर्ड का दायित्व सौंपने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास प्रदेश में आय के साधन को बढ़ाने को लेकर रहेगा। इसके अलावा, प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों के वैज्ञानिक दोहन के प्रयास बढ़ाए जाने पर बल दिये जाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों की इमानदारी के साथ समीक्षा न होने से करोड़ों खर्च करने के उपरान्त भी योजनाएं लाभकारी नहीं बन सकी हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और रिश्वत पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर प्रयासों की आवश्यकता है।
उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड ने यह भी सुझाव दिया कि सरकारी कार्यों की समीक्षा के लिए विशेष दल का गठन किया जाना चाहिए तथा मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श कर योजनाओं को द्रुतगति से क्रियान्वित करने तथा शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के लिए उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार में फिजूल खर्ची समाप्त करना तथा आय के साधन बढ़ाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

