
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हि.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 30 दिसम्बर को बी0डी0टी0एस डिमांड हाल, ट्रक आॅप्रेटर यूनियन बरमाणा, बिलासपुर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में न्यायधीश हि.प्र. उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हि.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला न्यायमूर्ति धर्मचंद चैधरी मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में लाभार्थियों ट्रक ड्राईवर, मजदूर, पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि व आम जनता को मुफ्त कानूनी सहायता, नालसा स्कीम, एच.आई.वी/एड्स व स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दें, सड़क सुरक्षा व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।
