• Thu. Jan 29th, 2026

आने वाली पीढ़ी को शहीदों के बलिदान के बारे में अवगत करवाना आवश्यक : विवेक भाटिया

Byjanadmin

Dec 30, 2018

शहीद स्मारक के निर्माण में 29 राज्यों व 5 केन्द्र शासित प्रदेशों के लोगों से प्राप्त हुआ योगदान

गौरव संग्रहालय के आठ दीवारों पर उकेरे जाएंगे शहीदों के वृतांत

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
दिन रात देश की सीमाओं पर अखण्ड़ भारत की रक्षा में तैनात भारत माता के बहादुर लाड़ले अपने कर्तव्यों को निभाते-निभाते सीनों पर गोलियां खाकर वीरगति प्राप्त करके राष्ट्र भक्ति की नित नई मिसालें कायम कर के हम देशवासियों को गौरवान्वित करते हैं इन्हें इतिहास के पन्नों तक ही सीमित नही रखना है बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी इनके गौरवमय साहस व बलिदान के बारे में भी अवगत करवाना नितांत आवश्यक है। यह उद्गार उपायुक्त विवेक भाटिया ने चंगर स्थित बन रहे शहीद स्मारक का उल्लेख करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर सपूतों की बलिदान गाथाओं की स्मृतियां धूमिल न हों इसके लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान चलाकर लोगों के सहयोग से बिलासपुर के चंगर में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद केवल किसी विशेष प्रदेश के लिए ही नही बल्कि पूरे देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करता है। उन्होंने कहा कि यह सुखद आश्चर्य है कि जिला बिलासपुर में बनाया जा रहे शहीद स्मारक के निर्माण में योगदान देने वाले लोगों में न केवल बिलासपुर व हिमाचल के लोग बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहे है अपितु देश के 29 राज्यों व 5 केन्द्र शासित प्रदेशों के लोग राष्ट्र भक्ति के इस महायज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित कर शहीदों के बलिदान को सम्मान देने की दृष्टि से यह सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।

मोहाली में 250 लोगों ने निर्णय लिया कि बिलासपुर में शहीद स्मारक के लिए करेंगे सहयोग

मोहाली के नाइपर संस्थान में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मोहाली ने की। उन्होंने बताया कि इस समारोह में उपस्थित सहयोग समिति के संयोजक कैप्टन सतीश व सह संयोजक डा. अनिल अंगरीश की अगुवाई में 250 लोगों ने निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में बनाए जा रहे शहीद स्मारक के गौरव संग्रहालय के निर्माण के लिए सहयोग करेंगे जिसके लिए उन्होंने गर्भगृह में निर्मित किए जा रहे गौरव संग्रहालय के निर्माण के लिए समूचा खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है। उल्लेखनीय है कि इस गर्भगृह में निर्मित की जा रहे गौरव संग्रहालय की 8 दीवारों पर देश के स्वतंत्र होने के पश्चात विभिन्न युद्धों व सेना द्वारा चलाए गये आपरेशन में शहीद हुए वीर सैनिकों की फोटो और वृतांत उकेरा जाएगा। जबकि एक दीवार पर जिला बिलासपुर से सेना में उच्च पदों पर आसीन होकर जिला को लिए गौरव प्रदान करने वाले उच्च सेना अधिकारियों का वृतांत भी अंकित किया जाएगा ताकि भावी पीढ़ी इन रणबाकरों से देश भक्ति व राष्ट्रीय भावना को की प्रेरणा ले सके।

शहीद स्मारक का लगभग 70 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण : संजीव राणा

शहीद स्मारक के संयोजक संजीव राणा ने बताया कि शहीद स्मारक का कार्य प्रगति पर है और लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शीघ्र ही यह स्मारक लोगों के अवलोकन के लिए आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए व उन्हें श्रद्धांजलि देने के अतिरिक्त यह शहीद स्मारक पर्यटन की दृष्टि से भी एक उत्कृष्ट मनोरम स्थल के रूप में ख्याति अर्जित करेगा जहां लाईट और सांउड के माध्यम से शहीदों की शौर्य गाथाओं को प्रदर्शित व प्रचारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *