• Thu. Jan 29th, 2026

शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों के उपयुक्त स्थान पर हो हवाई अड्डा स्थापित : नरेन्द्र बरागटा

Byjanadmin

Dec 30, 2018

जुब्बल कोटखाई की गिरी-गंगा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का सुझाव

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्य सचेतक एवं जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेन्द्र बरागटा ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा करार देते हुए कहा कि एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरम्भ किए हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मध्यनजर रखकर मुख्यमंत्री ने अपने पहले ही बजट में बजट प्रावधान के साथ 30 नई योजनाओं को आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक वर्ष का उपलब्धियों भरा सफल कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति व विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिमला, सोलन तथा सिरमौर जिले में किसी उपयुक्त स्थान पर हवाई अड्डा स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा स्थापित होने से इन जिलों में पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ौतरी होगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे व जिले के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के दयोरी घाट में पैराग्लाईडिंग आरम्भ की जाए और साथ ही क्षेत्र में हैलीपैड भी बनाए जाए, जिससे जिले में आने वाले पर्यटकों को साहसिक पर्यटन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जिले के हाटू मन्दिर को बागी व रतनाड़ी से जोड़ने के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने गिरी गंगा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा क्षेत्र में हैलीपैड स्थापित करने को भी कहा। बरागटा ने कहा कि जिले के लोगों की आर्थिकी का मुख्य साधन बागवानी है। ऐसे में जिले में बागवानों की सुविधा के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जानी चाहिए तथा क्षेत्र की पराला मण्डी को और विकसित करने के साथ-साथ क्षेत्र में अधिक संख्या में कोल्ड स्टोर स्थापित किए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *