• Thu. Jan 29th, 2026

मानव सेवा ट्रस्ट सुन्दर नगर ने मनाया स्थापना दिवस

Byjanadmin

Dec 30, 2018

हरनोड़ा में तकरीबन 100 लोगों के शुगर, बी पी व ई सी जी टेस्ट फ्री किए

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मानव सेवा ट्रस्ट सुन्दर नगर ने चौथे स्थापना दिवस के ऊपर गुरुद्वारा साहिब हरनोड़ा में तकरीबन 100 लोगों के शुगर, बी पी व ई सी जी टेस्ट फ्री किए । स्थापना दिवस के उपलक्ष के ऊपर संस्थापक प्रकाश चंद ने ट्रस्ट के द्वारा की जा रही .सामाजिक गतिविधियो के बारे में जानकारी दी । उन्होने कहा कि आज ही के दिन मानव सेवा ट्रस्ट का गठन 2014 में किया गया था ।उस समय ट्रस्ट में सिर्फ तीन लोग थे और आज ट्रस्ट पूरे हिमाचल में सामाजिक सेवा का काम कर रहा है और इस ट्रस्ट के साथ पूरे हिमाचल से तकरीबन 350 सदस्य बन चुके है । ट्रस्ट का मुख्य उदेश्य समाज में फैली समाजिक कुरूतियो को दूर करने के लिए सर्व .समाज को जागरूक करना है। ट्रस्ट आज तक तकरीबन 225 निःशुल्क कानूनी जागरूक शिविर और 120 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पिछड़े क्षेत्रो में लगा चुका है । ट्रस्ट के द्वारा पिछले दो सालों से रोड सेफ्टी के ऊपर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ट्रस्ट के द्वारा जिला बिलासपुर में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए देवली व डियारा सेक्टर में व सुन्दर नगर में डे केयर सेंटर खोले है जिनमे हर सप्ताह बुजुर्गों का निःशुल्क चेक अप किया जाता है । ट्रस्ट के द्वारा 18 लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा के लिए मदद की जा रही है । ट्रस्ट का 2017-18 का बजट 11 लाख का था व 2018-19 के लिए 15 लाख के बजट का प्रवधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *