बस के चालक की भी मौत
जनवक्ता ब्यूरो नाहन
हिमाचल में नाहन के निकट रेणुका जी के पास खड़कोली में डीएवी स्कूल की बस खाई में गिर गई है। इसमें छह बच्चों की मौत हो गई है जबकि 12 बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। बस के चालक की भी मौत हो गयी है।
हादसे में घायल सभी 12 बच्चों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया है। घायलों में 2 बच्चों की मौत नाहन के आपताल में हुई जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। ये दोनों भाई बहन थे।बताया जा रहा है कि बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी।हादसे की सूचना पाते ही विस अध्यक्ष राजीव बिंदल, डीसी ललित जैन सहित एसपी रोहित मालपानी अस्पताल पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य में लगे हैं।=”http://janwaqtalive.com/wp-content/uploads/Screenshot_20190105-1126192.png”>
बिंदल ने जताया शोक
विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जांच करवाई जाए और घायलों तथा मृतक के परिवारों को यथोचित सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जाए



