बिलासपुर के सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पंकज वर्मा ने भेजा नोटिस
ग्राहकों से कैरी बैग्स के वसूलता है पैसे
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर शहर के पूर्णम शॉपिंग मॉल में खुले ईजी डे स्टोर को अपने ग्राहकों से लिफाफों के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूलने पर लीगल नोटिस सर्व किया गया हैं। बिलासपुर के सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पंकज वर्मा ने कंपनी प्रबंधन को यह नोटिस भेजा है। नोटिस में कंपनी को तुरंत अपने बिलासपुर स्टोर में ग्राहको को समान लेने के बाद लिफाफे के 5 से 10 रुपये चार्ज करने को बंद करने की हिदायत दी गयी है । अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया जाएगा। अधिवक्ता पंकज वर्मा ने बताया कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कोई भी रिटेल स्टोर अपने ग्राहक को लिफाफे के पैसे देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। जबकि यह उस दुकानदार की जिम्मेवारी है कि वह अपने ग्राहक को समान ले जाने के लिए निशुल्क लिफाफा प्रदान करे। वर्मा ने बताया की ईजी डे स्टोर अपने ग्राहकों से सामान लेने के बाद उन्हें लिफाफे के एवज में पैसे वसूल रहा है जो कि गैर कानूनी और अवैध है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही चंडीगढ़ स्थित लाइफ स्टोर कंपनी को चंडीगढ़ कंज्यूमर कोर्ट ने 10 हजार का जुर्माना ठोका है साथ ही दो शिकायत कर्ताओं को भी 15-1500 रुपये हर्जाना देने के आदेश दिए गए है। वर्मा ने बताया कि लीगल नोटिस में कंपनी को 7 दिन का समय दिया गया है अगर कंपनी नहीं मानी तो उसके बाद मामला कोर्ट में ले जाया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी कम्पनी की होगी

