• Wed. Jan 28th, 2026

बद्दी के 13 खिलाडियों ने पास की ब्लैक बैल्ट परीक्षा

Byjanadmin

Jan 31, 2019

कठोर परिश्रम व अनुशासन से चूमा युवाओं ने ताज

जनवक्ता ब्यूरो, बद्दी

लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादमी बद्दी के 13 खिलाडियों ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की है। मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बैल्ट को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। एक खिलाडी को ब्लैक बैल्ट प्राप्त करने के लिए सालों कडी मेहनत और लगन के साथ ट्रेनिंग करने के बाद, ब्लैक बेल्ट परीक्षा को पास करने के बाद ही ब्लैक बेल्ट होल्डर बनाया जाता हैं। मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट परिपक्वता को प्रदर्शित करती हैं। ब्लैक बेल्ट आर भ है एक कभी न ख़त्म होने वाली यात्रा का जिसमे अनुशाशन है ,कठोर परिश्रम है , और हमेशा सर्वोत्तम मापदंड छूने की लालसा है । बददी व पंचकुला में स्थित लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादेमी से 13 खिलाडियों ने इस परीक्षा में भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन कर फर्स्ट डन ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की। परीक्षा में 45 खिलाडियों ने भाग लिया था। लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादेमी बददी से भाग लेने वाले खिलाडियों में सान्वी, बिनीता कुमारी, आरती श्रेष्ठ, प्रीति कुमारी, खुशी सिंह, दिव्या भारती, प्रिया गुप्ता, निखिल मिश्रा, आकाश,विशाल श्रेष्ठ हैं। जबकि लेजेंड्स मार्शल पंचकूला से अक्षिता कश्यप, ठाकुर ज्योतिरादित्य और रोबिन सिंह हैं। लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादमी की अध्यक्ष ममता कुंवर व सचिव समीर कुमार ने सभी ब्लैक बेल्ट होल्डर खिलाडियों को बददी पहुंचने पर फूलमालाएं देकर स मानित किया। ममता कुंवर ने कहा कि वर्तमान में जहां युवा नशे की ओर जा रहे हैं वहीं युवा ऐसे खेलों में आकर जहां अपना शारीरिक विकास कर रहे हैं वहीं अनुशासन के गुर भी सीख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *