• Thu. Jan 29th, 2026

हिमाचल हैंडबाल टीम के ट्रायल 3 फरवरी को ऊना में

Byjanadmin

Jan 31, 2019

मणिपुर के इम्फाल में आगामी 20 से 25 फरवरी को आयोजित होगी नेशनल प्रतियोगिता : नन्द किशोर शर्मा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

41वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम का चयन आगामी 3 फरवरी को ऊना में किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि मणिपुर के इम्फाल में आगामी 20 से 25 फरवरी को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय हैंडबाल संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है । चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इछुक खिलाड़ी ऊना के दलेहड़ के राजीव गांधी खेल परिसर में दोपहर 12 बजे अपने जन्म प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड सहित खेल किट में रिपोर्ट कर सकते हैं। एक जनवरी 1999 या उस के बाद जन्मे खिलाड़ी ही इस चयन में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्किल एवम फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर ऊना में 8 फरवरी से आयोजित किया जाएगा । ऊना के अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक अरुण सैनी चयन समिति के अध्यक्ष होंगे। मनोज ठाकुर तथा सुनील गौतम सदस्य होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *