• Thu. Jan 29th, 2026

बच्चों को दें बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : जेआर कटवाल

Byjanadmin

Feb 2, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल दसलेहडा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विधायक विधान सभा क्षेत्र झंडूता जीत राम कटवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करे । ताकि वह अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होने अध्यापकों से आहवान किया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमे अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है। उन्होंने इस अवसर पर अध्यापको से बच्चों का बेहतर मार्गदर्शन करने का आग्रह किया।

उन्होंने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसलेहडा में 2 सोलर लाइट लगाने और एक लाख रुपये नए 2 शौचालय बनाने के लिए, 2 लाख रुपये सराय भवन की मुरमत के लिए, 5 लाख गौचर सड़क व एक लाख रूपए दसलेहडा बाजार की सड़क मुरमत के लिए देने घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के लिए 10 हजार रूपए अपनी ऐच्छिक निधि से दिए।
कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधानाचार्य प्रेम भरद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा एस एम सी प्रधान कमल किशोर ने मांग पत्र पढ़ा और मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यअतिथि ने मेघावी बच्चों को समानित किया । छठी कक्षा की प्रथम स्थान मानसी ठाकुर, द्वितीय शैलजा तृतीय इशिता कुमारी , 7वीं कक्षा का प्रथम हिमांशु द्वितीय अरुण कुमार , तृतीय शालू , 8वीं कक्षा का प्रथम महक ,द्वितीय आकांक्षा ,तृतीया शालू, 9वीं कक्षा प्रथम शिवम, द्वितीय ईशा, तृतीय निहारिका, 10वीं कक्षा प्रथम अभिषेक, द्वितीय मुस्कान, तृतीय वंदना, 11वीं कक्षा का प्रथम विकास संजय वर्मा द्वितीय संजना कोमल व प्रिया जबकि तनुजा धीमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जमा-2 मंे रेखा ने प्रथम, कुशम लता ने दूसरा व अनुष्का वर्मा को तीसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर प्रदेश सरकार की ‘अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती‘ योजना के तहत डीन स्टूडेंट ऑफ वेलफेयर योगेंद्र प्रसाद शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान अशोक कुमार, भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश चन्देल, ग्राम पंचायत उप प्रधान अजय कुमार, राज कुमार, परमजीत, मदन लाल शर्मा, अमृत लाल कपूर, रमेश चंद ,मनोज कुमार, जगदीश कालिया ,महिंद्र ठाकुर, श्रीराम सांख्यान, प्रेम चंद, एस डी ओ लोकनिर्माण विभाग शशि पाल धीमान, कनिष्ट अभियन्ता रणबीर सिंह चन्देल, विलश्वर दास, ग्राम पंचायत झबोला सपना वन्याल सहित छात्रों के अभिभावक तथा स्थानीय गंणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *