
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में इंग्लिश ओलंपियाड का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया इसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों ने ओलंपियाड में भाग लिया था एवं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 पदक हासिल किए। इनमें 4 डिस्टिंक्शन सहित 11 छात्रों ने गोल्ड, 11 ने सिल्वर और 11 ने ब्रौंज मैडल हासिल किए। स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र रहे अर्णव चोपड़ा, कौस्तुभ कंवर, गुजंन तरानिया, अनन्य ठाकुर, पलक ठाकुर, सक्षम गुलेरिया, शिवांश शर्मा, अच्युत कृष्णा, अरिंदम सिंह शर्मा, अदिति सिंह चौहान, रॉबिन कानूनगो, उज्ज्वल शर्मा, नमन कालिया और सूरज सिंह कंवर। रजत पदक वीहा शर्मा, रूद्रांश, विशेष, कार्तिकेय शर्मा, एंजल, अन्वेशिका, देवकृति, पर्व कपूर, अर्जित ठाकुर, अमीशा शर्मा, अनन्य गुलेरिया ने प्राप्त किया। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्र रहे नीरल गुप्ता, आध्या, प्रत्यूष शर्मा, आत्मज शर्मा, अर्शिया लखनपाल, प्रह्लाद वशिष्ट, मिताली शर्मा, सुवृति सिंह, सक्षम, नलिन शर्मा और अभिलाष ठाकुर। विद्यालय के जिन चार छात्रों ने मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन हासिल किए वो है कक्षा नवीं से अदिति सिंह चौहान, दसवीं से रॉबिन कानूनगो, ग्यारहवीं से गुजंन तरानिया और बारहवीं से सूरज सिंह कंवर। इन सभी छात्रों को विशेष प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा ने सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यापकों श्रीमती शशि बाला, श्रीमती नीलम ठाकुर, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्री राजीव, श्री दीपक, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती रीना ठाकुर, श्रीमती भारती शर्मा, कुमारी पारिका, श्रीमती श्ल्पिी को भी प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
