निर्दोष छात्रों की पिटाई करने के बाद स्कूल से भाग खड़े हुए
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
उपमण्डल के गोपालपुर विकास खण्ड की पटड़ी घाट स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रिसेस के समय करीब डेढ़ दर्जन बाहरी स्कूल के छात्रों ने धावा बोल दिया। स्कूल के अंदर बिना आज्ञा के अंदर घुस कर वहां रिसेस मना रहे छात्रों पर अचानक धावा बोलकर छात्रों की पिटाई आरभ कर दी। स्कूल में उपस्थित अध्यापक और छात्र इस घटना से हक्के-बक्के रह गए। जब तक स्कूल के अध्यापक संभलते उतनी देर तक वे निर्दोष छात्रों की पिटाई करने के बाद स्कूल से भाग खड़े हुए। इन बाहरी छात्रों की निर्मम पिटाई से जमा 2 का एक छात्र गुरप्रीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके सिर में टांके लगे।
प्रधानाचार्य ने बुलाई स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक
स्कूल के प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह ने अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक बुलाकर सारी स्थिति का अवलोकन किया। तत्काल प्रभाव से पुलिस और घायल हुए छात्र के परिजनों को सूचित किया गया। प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह ने शिक्षा उप निदेशक उच्च अशोक शर्मा को फोन कर सारी स्थिति से अवगत कराया और अग्रिम निर्देश लिया।।उन्होंने भी प्रधानाचार्य को पुलिस में शिकायत करने तथा मंडी कार्यालय को सम्पूर्ण रिपोर्ट देने को कहा।इसी बीच जब आसपास के घरों में स्कूल में हुए घटना का पता चला तो लोग अपने बच्चों का कुशलक्षेम पूछने आ गए।
ग्रामीणों ने छात्रों को पकड़ किया पुलिस के हवाले
कुछ ग्रामीणों ने स्कूल की वर्दी में भागते हुए छात्रों को देखा तथा जधरानी गांव के पास भागते हुए तीन छात्रों को पकड़ कर स्कूल में ले आये और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए तीनों छात्रों के नाम पंकज,वीरेंद्र और अभिषेक हैं, जो निकट स्थित पाठशाला में जमा दो में पढ़ते हैं। उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा ने बताया कि स्कूल में बाहरी लोगों का घुसना गैर-कानूनी है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक मंडी को सारे मामले से अवगत कराएंगे।
क्या कहते है सरकाघाट डी एस पी चंद्र पाल सिंह
डीएसपी सरकाघाट चंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी तथा स्कूल के छात्रों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

