• Thu. Jan 29th, 2026

हिमाचल विधानसभा में अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित

Byjanadmin

Feb 5, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सदन में हुई चर्चा के बाद अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से सदन में रखे गए विनियोग विधेयक का सत्ता पक्ष के विधायकों ने सहतति जताते हुए पारित किया। इससे पहले अनुपूरक बजट मांगों पर चर्चा हुई, जिसमें कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने भाग लिया।

भाखड़ा विस्थापितों को कोई धनराशि का भुगतान नहीं

मंगलवार को विधायक रामलाल ठाकुर के सवाल के लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि भाखड़ा विस्थापितों को अभी किसी प्रकार की धनराशि का भुगतान करने संबंधी फैसला नहीं लिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यदि इस प्रकार का कोई निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिया जाता है तो उस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से परिचालित विद्युत परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन की हिस्सेदारी सर्वोच्च न्यायालय ने 7.19 प्रतिशत की है। पहली नवंबर 2011 से प्रदेश को यह राशि मिल रही है। 7.9 प्रतिशत निर्धारित हिस्सेदारी के अनुरूप इससे पहले की अवधि संबंधित विद्युत बकाया का निपटारा अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *