चंदेल परिवार की इस बेटी ने अपने माता पिता का नाम भी स्वर्णाक्षरों में अंकित करवाया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर की मेधावी छात्रा अपराजिता ने एचएएस की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करके बिलासपुर का नाम रोशन किया है। बिलासपुर के गांव भंजवाणी में चंदेल परिवार की इस बेटी ने अपने माता पिता का नाम भी स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा दिया है। अपराजिता के पिता राकेश चंदेल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं जबकि माता मीना चंदेल हमीरपुर अस्पताल में वार्ड सिस्टर के पद पर कार्यरत हैं। अपराजिता वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय में मीनिस्ट्री ऑफ डिफैंस में सैक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। अपराजिता इससे पूर्व आईएएस (मेन) परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं जिसके बाद उन्हें उपरोक्त नियुक्ति मिली थी, वहीं अपराजिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने मामा चंडीगढ़ प्रशासन के अधिशासी अभियंता राकेश चौहान व दूसरे मामा एमडी डा. नरेश चौहान को दिया है वहीं उसने अपनी सफलता में अपने दादा स्वर्गीय माधो राम चंदेल की प्रेरणा भी बताई है। जीवन में कुछ बड़ा करने का संकल्प ठाने युवा-युवतियों को प्रेरणा देते हुए अपराजिता ने कहा कि बस जो मन में ठान लिया उसे पाने के लिए पूरी मेहनत व लगन से जुट जाओ। बाधाएं आएंगी लेकिन उनसे न घबराते हुए बस अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखो तो सफलता यूं ही कदम चूमती है।

