• Thu. Jan 29th, 2026

1905 में आए भूकम्प की याद में मैमोरी वाक का किया जाएगा आयोजन – प्रवीण भारद्वाज

Byjanadmin

Apr 3, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
समन्वयक जिला आपदा प्राधिकरण प्रवीण भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगडा में 4 अप्रैल 1905 में आए भूकम्प की याद में मैमोरी वाक का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि जिला बिलासपुर के सभी विभागों, क्लबों तथा स्वंय सेवी संस्थाओं के सदस्य मैमोरी वाक फार कांगडा की याद में रैली में भाग लेगें। उन्होनें बताया कि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजीव कुमार उपायुक्त कार्यालय से 4 अप्रैल को 11 बजे रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। उन्होनें बताया कि रैली उपायुक्त कार्यालय से चेतना चैक, कालेज चैक, गुरूद्वारा चैक, गांधी मार्किट, चम्पा पार्क तथा पंजाब नैशनल बैंक से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचेगी। उन्होनें बताया कि द्वितीय चरण में स्थानीय स्नात्कोतर महाविद्यालय में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। उन्होनंे बताया कि सेमीनार में विभिन्न विशेषज्ञ भूकम्प व बचाव पर अपने-अपने विचार रखेगंे। उन्होनें बताया कि सेमीनार की अध्यक्षता कालेज के प्रिसिंपल रामकृष्ण करेंगें जबकि एडीएम. राजीव कुमार मुख्य वक्ता तथा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *