• Wed. Jan 28th, 2026

लोकसभा चुनाव को मिशन तिरंगा 2019 शीर्षक से लड़ रहा कांग्रेस सेवादल : अनुराग शर्मा

Byjanadmin

Apr 11, 2019

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक अनुराग शर्मा ने कहां है कि एक बार फिर कांग्रेस सेवादल प्रदेश में सक्रिय है तथा इस बार के लोकसभा चुनाव को मिशन तिरंगा 2019 शीर्षक से लड़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सेवा दल की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई थी जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी और गोरों को भगाया था उसी तरह एक और लड़ाई लड़ी जा रही है जिससे चोरों को भगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब बड़ा जुमला परिवार रखा गया है और देश का हर नागरिक इस जुमला पार्टी से दुखी है । उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने जो वादे किए थे एक भी पूरा नहीं कर पाए। काला धन वापस नहीं आया। दो करोड़ रोजगार नहीं दिए गए। महंगाई पर लगाम नहीं लगी ।इसके अलावा एलपीजी गैस पेट्रोल और डीजल के दाम निरंतर बढ़ते रहे । उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार ने किसानों के साथ भी मजाक किया जिस कारण किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी जबकि इस सरकार के मित्र लाखों करोड़ों रुपए लेकर विदेश भाग गए जो अभी तक पकड़े नहीं गए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहादत के नाम पर वोट मांगना उचित नहीं है । यह आज तक के इतिहास में नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जनता इन मुद्दों पर विचार करके इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाली है। हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयी होंगे। कांग्रेस सेवा दल ने हर बूथ स्तर पर कार्य आरंभ कर दिया है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय भी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया है । जबकि खनन और तबादला माफिया काफी सक्रिय हो गया है। इसलिए हिमाचल सरकार की नाकामियां भी इस चुनाव में विशेष मुद्दा बनेगी ।पत्रकार वार्ता में अनुराग शर्मा के अलावा सुशील ठाकुर, संत राम धीमान, राजेंद्र शर्मा, हरि शरण, मनोहर कौंडल, हरबंस लाल, कुंवर प्रताप, ठाकुर, विजय डोगरा, विजय कपिल, बलदेव ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, गोपाल शर्मा, ओम प्रकाश, तिलक राज शर्मा, राजपाल शर्मा, मदन लाल, रीना पुंडीर, सुनीता ठाकुर, संजय ठाकुर व वीरेंद्र ठाकुर बिन्नू भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *