• Thu. Jan 29th, 2026

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

Byjanadmin

May 1, 2019

संयुक्त राष्ट्र में मिली भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता

सब प्रधानमंत्री की कोशिशों का नतीजा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पाकिस्तानी आतंकवादी अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने एक बयान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों का नतीजा है कि संयुक्त राष्ट्र में भारत को इतनी बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली।उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान जिहादी आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर होगा भारत के लिए यहां राहत की बात है। उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी गतिविधियों का शिकार होता रहा है। अज़हर मसूद खुद भारत में कई बड़े जिहादी हमलों के लिए जिम्मेवार है। उसे संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने में सुरक्षा परिषद में चीन को छोड़कर अन्य सभी 4 सदस्य देश भारत का समर्थन कर रहे थे अब चीन ने भी प्रधानमंत्री के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र में भारत का विरोध नहीं किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा न सिर्फ मजबूत हुई है बल्कि संयुक्त राष्ट्र में भी भारत की धमक बड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *