
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उनकी धर्मपत्नी दर्शना देवी ने डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के विकल्प का उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया।राज्यपाल और उनकी धर्मपत्नी के पोस्टल बैलेट को आज डाक द्वारा कुरुक्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है। राज्यपाल और लेडी गवर्नर हरियाणा के कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की मतदान सूची में नामांकित हैं। हरियाणा राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतदान से पूर्व, पोस्टल बैलेट को राजभवन के सचिव द्वारा प्रमाणित किया गया ।उन्होंने कहा कि मतदान के लिए कुरुक्षेत्र तक की यात्रा पर होने वाले खर्च और समय की बचत के लिए यह निर्णय लिया गया है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने से जहां उन पर होने वाले सुरक्षा खर्च, पर्सनल स्टाॅफ के खर्च से बचा जा सकेगा वहीं ‘जैड श्रेणी’ में होने के कारण स्थानीय मतदान केंद्र पर पड़ने वाले व्यावधान से भी बचा जा सकेगा।राज्यपाल ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का उपयोग करें, जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली और सुदृढ़ होगी।
