• Thu. Jan 29th, 2026

आचार संहिता के दौरान शनिवार को 811 लीटर जब्त

Byjanadmin

May 11, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में शनिवार को की गई नाकेबन्दी के दौरान 811 लीटर शराब बीयर व लाहण के अतिरिक्त 0-014 किलोग्राम चरस जब्त की गई । उन्होंने बताया कि पुलिस के पास आज 16 लाईसेंसशुदा हथियार जमा हुए तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 3 व्यक्तियों की पहचान की गई तथा धारा 107@116 के तहत 3 व्यक्तियों को बाउंड किया गया । इसके अतिरिक्त 7 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए जबकि 13 मामलों को एक्जीक्यूट किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शुक्रवार को जिलों में 4 शिकायतें प्राप्त हुईं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *