• Wed. Jan 28th, 2026

बिलासपुर जिले की कला और कलाकारों की अदाकारी की दुनिया कायल

Byjanadmin

May 11, 2019

रोहन डोगरा पंजाबी स्टार रिपन बंगा की एलबम मेरी मां में बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूरे प्रदेश में बिलासपुर जिले की कला और कलाकारों की अदाकारी की दुनिया कायल है। बिलासपुर से लेकर बालीवुड तक धाक जमाने वाले बिलासपुर के कलाकारों के लहू में अदाकारी कूट कूट कर भरी है। नगर के डियारा सेक्टर की भूमि के कलाकार इस विधा में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। बिलासपुर के निवासी अनिल डोगरा के पुत्र रोहन डोगरा इसी कला में अपना भविष्य तलाशते हुए नित नए आयाम स्थापित कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। अभिनय की दुनिया में दस्तक दे चुके रोहन डोगरा पंजाबी स्टार रिपन बंगा की एलबम मेरी मां में बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट काम करके अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। यू-टयूब पर इस गीत को एक मिलीयन से ज्यादा लाईक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा रोहन डोगरा कई वीडियो एल्बमों में काम कर रहे हैं जबकि गुरनाम की पंजाबी मूवी में चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। शीघ्र ही यह फिल्म रिलीज होगी। आंचल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ में पांचवी कक्षा में अध्ययन कर रहे रोहन डोगरा स्कूल में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। वर्तमान में रोहन अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रह रहे हैं। रोहन डोगरा के पिता स्वयं एक जबरदस्त कलाकार हैं। विडियो एल्बम और प्रोडक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रोहन की माता सिंपल डोगरा गृहणी है। रोहन के इस शौक को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए इनकी दादी मां मंजू डोगरा और पूरा परिवार सहायता करता है। विभिन्न मंचों पर होने वाली अभिनय संबंधी प्रतियोगिताओं में आडिशन देना तथा हर छोटे-बड़े मंच पर अपनी अदाकारी की प्रस्तुति देना रोहन की दिनचर्या में शुमार है। पढ़ाई में हर साल अव्वल रहने वाले रोहन का सपना है कि वह माया नगरी मुंबई में जाकर अपने शौक को आगे बढ़ाऊं, जिसके लिए पूरी डोगरा फैमिली रोहन की सहायता करती है। रोहन के भाई रौनित डोगरा एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *