सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब ने किया बैठक का आयोजन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब बिलासपुर द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में बैठक का आयोजन क्लब के प्रधान ईशान अख्तर की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्लब के संरक्षक, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शीला सिंह ने की ।बैठक में मौजूद युवाओं को संबोधित करते मुख्य अतिथि शीला सिंह ने कहा कि, तंबाकू सेवन के कारण विश्व में प्रति वर्ष 60 लाख लोग जीवन खो देते। भारतवर्ष में है प्रतिवर्ष 10 लाख लोग तंबाकू के उपयोग से मौत का शिकार बनते। तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के अतिरिक्त उनके परिवार में विशेषकर महिलाओं व बच्चों को अधिक हानि होती है जनता के सहयोग से हमारा राज्य तंबाकू के सेवन में कमी लाने में सफल हुआ है। एक सर्वेक्षण के अनुसार हिमाचल प्रदेश में तंबाकू के प्रयोग में लगभग 24% की कमी आई है जो संपूर्ण देश में समस्त राज्यों में छठी सबसे बड़ी गिरावट इसका श्रेय राज्य सरकार के प्रयासों और तंबाकू नियंत्रण दिशा में कार्य कर रहे प्रत्येक नागरिक को जाता। इस मौके पर सभी युवाओं ने प्रदेश को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प किया। इस मौक़े पर रेनबो स्टार क्लब की महासचिव बबीता वालिया ने कहा तंबाकू का किसी भी रूप से सेवन ना करें और दूसरों को भी इसके सेवन से बचने के लिए प्रेरित करें। इस मौके शुभम ठाकुर, तनवीर अरविंद शर्मा राजीव ठाकुर नेहा पूजा शालू शालिनी शर्मा, वरुण मल्होत्रा, ईशान, अजय, विवेक, विकास कुमार, अनीता शर्मा इत्यादि युवाओं ने भाग लिया।

