
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वित्त एवं कारपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री व हमीरपुर सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए विचारों को न्यू इंडिया का ब्लू प्रिंट बताते हुए सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री के सुझावों व विचारों पर अमल करने की अपील की है। अनुराग ठाकुर ने कहा”17 वीं लोकसभा के चुनावों के बाद अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने नियमित रेडियो शो मन की बात के माध्यम से आज एक बार फिर अपने अमूल्य विचारों को सभी देशवासियों के साथ साझा किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता, जल संरक्षण, योग, आपातकाल, शिक्षा, लोकतांत्रिक व्यवस्था,समेत कई विभिन्न पहलुओं पर देश की जनता के साथ अपने विचार साझा किए।ये विचार देश और समाज के लिए आइना व न्यू इंडिया का ब्लू प्रिंट है।मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गये विचारों और सुझावों पर ज़रूर अमल करें व न्यू इंडिया के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें। आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सभी से अपना कुछ समय पढ़ाई के लिए निकालने का अनुरोध किया है ।मुझे ख़ुशी है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में सांसद मोबाइल लाइब्रेरी फ़ॉर एजूकेशन लोगों के लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरेने जा रही है।किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं और हम से हर किसी को जब भी समय मिले थोड़ा वक़्त अच्छी किताबों को पढ़ने व उनसे मिली शिक्षा को अपने जीवन में उतारने का प्रयास ज़रूर करना चाहिए”
