• Thu. Jan 29th, 2026

एनटीपीसी कोल बांध परियोजना में दिग्विजय प्रसाद सिंह ने संभाला अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) का कार्यभार

Byjanadmin

Jul 9, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर के एनटीपीसी कोल बांध परियोजना में दिग्विजय प्रसाद सिंह ने बतौर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) कार्यभार संभाला । इससे पहले वह बिहार राज्य के पटना जिले में स्थित एनटीपीसी बाढ़ थर्मल पावर स्टेशन में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पद पर कार्यरत थे । इससे पूर्व एनटीपीसी के दादरी , नबीननगर ,अंता , औरइया और एनटीपीसी बाढ़ थर्मल पावर स्टेशन में सेवाएं देते हुए इनका मानव संसाधन विभाग में 29 वर्ष तक का दक्ष अनुभव रहा है। पूर्व में 2000 से 2005 तक जब परियोजना का कार्य शुरू हुआ था उस दौरान भी यहां सेवाएं दे चुके है। पुरानी स्मृतियों को साँझा करते हुए कहा कि उस दौर में यहां के लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग व स्नेह दिया। कहा कि प्रोजेक्ट में हर गतिविधियों में संस्थान की गरिमा को और ऊंचा करने के प्रयास में सदैव प्रयत्नशील रहूंगा । यह बात अभी हाल ही में नवनियुक्त अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने मीडिया से अनौपचारिक तौर पर रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन दिनों एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 30 जुलाई तक चलने वाले कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास व उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के साथ-साथ उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें एनटीपीसी कोल बांध परियोजना में बतौर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग में कार्यभार संभालाने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *