• Wed. Jan 28th, 2026

करण जौहर नहीं प्रड्यूस करेंगे सौरव गांगुली की बायॉपिक, ना लीड रोल में होंगे रितिक रोशन

ByJanwaqta Live

Mar 2, 2020


बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायॉपिक सुर्खियों में है। यह भी चर्चा था कि उनके रोल में रितिक रोशन दिखाई देंगे। खबर थी कि करण जौहर इस फिल्म को प्रड्यूस करेंगे। हालांकि फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो यह सच नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक धर्मा प्रॉडक्शन ऐसे किसी प्रॉजेक्ट पर काम नहीं कर रहा है। बता दें कि रितिक को आखिरी बार फिल्म वॉर में देखा गया था। उनके फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। खबरें ये भी थीं कि रितिक सत्ते पे सत्ता के रीमेक में अमिताभ बच्चन का रोल प्ले करेंगे। हालांकि इस पर भी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं आया है।
वैसे रितिक जब तक कैमरे के सामने नहीं हैं वह सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहे हैं। बीते दिनों वह डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर नजर आए थे। वह इंस्टाग्राम पर कई इंट्रेस्टिंग पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीचर के खिलाफ गुस्सा निकाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो उस टीचर ने एक बच्चे के हकलाने पर उसे जलील किया था। बता दें कि रितिक भी बचपन में हकलाते थे।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *