• Sat. Nov 23rd, 2024

कोटद्वार में 20वां तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान 4 दिसंबर से

Bynewsadmin

Jan 3, 2020

कोटद्वार:कोटद्वार में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार से 20वां तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान शुरू होगा। महोत्सव रविवार 6 दिसंबर तक चलेगा। इस बार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार महोत्सव में केवल धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक सिद्धबाला का डोला नगर परिक्रमा पर निकलेगा। मंदिर में घंटियां, मूर्ति आदि को छूने को भी अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही प्रसाद वितरण भी नहीं किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को एसडीएम योगेश मेहरा ने मेला तैयारियों की बैठक ली। सिद्धबली मेले में उत्तराखंड, यूपी समेत कई प्रांतों से श्रद्धालु आते हैं। वन क्षेत्र से सटा होने के कारण वन विभाग को हाथियों को लेकर सतर्क रहने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मंदिर के आसपास हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि महोत्सव के दौरान कोई घटना न हो। मंदिर के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही घंटियां, मूर्ति आदि को छूने को भी अनुमति नहीं होगी। प्रवेश और निकासी द्वार पृथक बनाए गए हैं। लोगों से दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क आवश्यक रूप से पहनने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम आयु के लोगों को घर पर ही रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *